लीडरशिप फनल एक अंग्रेजी का शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है लीडरशिप तथा दूसरा है फनल। इसमें लीडरशिप शब्द का अर्थ होता है नेतृत्व अर्थात एक व्यक्ति द्वारा बहुत से लोगों को साथ लेकर चलना किसी एक उद्देश्य की प्राप्ति के लिए। इसमें जो व्यक्ति सबसे आगे होता है और रास्ता बनाता है उसको लीडर या नेता कहा जाता है तथा नेता द्वारा सभी लोगों को साथ लेकर चलने की तकनीक को उस नेता का नेतृत्व कहा जाता है। दूसरा शब्द है फनल जिसका अर्थ होता है एक छोटा सा होल या कीप। जो बहुत सारी भीड़ में से बहुत ही छंटे हुए लोगों को आगे जाने दे। ठीक वैसे ही जैसे हम किसी बोतल को भरने के लिए कीप का इस्तेमाल करते हैं और वह बहुत सारे तेल में से बहुत कम तेल को धीरे-धीरे एक छोटे से होल द्वारा गुजरने देती है ताकि वह नीचे ना फैले। कभी-कभी कीप में एक छलनी भी बना दी जाती है जो तेल की अशुद्धि को होल में से गुजरने नही देती। आइए अब देखते हैं आखिर इन दोनों शब्दों को मिलाकर बनाए गए "लीडरशिप फनल" शब्द का सयुंक्त अर्थ क्या निकलता है। लीडरशिप फनल का मतलब है एक ऐसा स्थान जहां से बहुत से लोगों में से किन्हीं