इस मुहावरे का प्रयोग ऐसी स्थिति में किया जाता है जब सामने वाला अपने दिल की सारी बात सच-सच कह दे। ऐसी स्थिति में कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने सब कुछ सच-सच बता दिया है अर्थात अपना कलेजा चीर कर दिखा दिया है। कलेजा चीरकर दिखाना मुहावरे का मतलब होता है : पूरा विश्वास देना, सब कुछ सच सच बता देना / दिल के सारे राज खोल देना (Sentence) वाक्यों में प्रयोग : 1. उस दिन मोहन अपना कलेजा चीर कर दिखा दिया लेकिन फिर भी श्याम को यकीन नही हुआ। 2. मुझे पता है अगर मैं अपना कलेजा चीर कर भी दिखा दूँ तब भी तुम नहीं मानोगी। 3. जब शक की सुई बढ़ने लगे तो कलेजा चीरकर दिखा रिश्ते बचा लेने चाहिए। 4. उसे अपने विश्वास में लेने के लिए तुम्हे कलेजा चीर कर दिखाना होगा।