सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Aandhi e Bagawat Meaning in Hindi | आंधी ए बगावत का अर्थ

आँधी-ए-बगावत शब्द तीन शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है आँधी (अर्थात तेज हवा जो वृक्षों को उखाड़ देती है) दूसरा शब्द है "ए" जो उर्दू में "की" शब्द के स्थान पर प्रयोग किया जाता है और तीसरा शब्द है बगावत (अर्थात एक देश के लोगों द्वारा जोर जबरदस्ती से सत्ता परिवर्तन करने का प्रयास करना व सरकार के नियमों को हिंसक चुनौती देना) इस प्रकार इन तीन अलग-अलग शब्दों का प्रयोग जब एक साथ किया जाता है तो इनका सयुंक्त अर्थ निकलता है कि "इतना भयंकर विद्रोह विद्रोह होना जो सरकार को उखाड़ फेंके"

इस शब्द में आँधी शब्द से अभिप्राय "विनाशक तीव्रता" से है। उदाहरण : 1. यदि सरकार ने इस समय कोई गलत फैसला लिया तो आँधी ए बगावत उठेगी।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :