सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Ahata Meaning in Hindi | अहाता का अर्थ

बाजार इत्यादि में जाते हुए हम कई दुकानों पर अहाता शब्द लिखा हुआ देखते हैं और हमारे मस्तिष्क में यह प्रश्न उठता है कि अहाता आखिर है क्या? वास्तव में अहाता शब्द "दुकान" का ही एक प्रायवाची है। अहाता किसी ऐसे स्थान को कहा जाता है जो चार दीवारी से घिरा हुआ हो। यह चार दिवारी उस स्थान की सुरक्षा के लिए बनाई गई होती है। इसलिए ऐसी कोई भी दुकान या ऐसाकोई भी स्थान जिसके चारों ओर दीवार की गई हो को अहाता कहा जाता है। आमतौर पर अहाता शब्द ऐसी दुकानों पर लिखा जाता है जहां पर शराब इत्यादि की व्यवस्था हो या फिर मांस-मछली इत्यादि बेची जाती हो।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :