इंटरनेट पर बहुत से प्रचलित शब्दों में से एक शब्द लमाओ (LMAO) है जिसकी फुल फॉर्म होती है Laughing My Ass Off वास्तव में यह एक अश्लील शब्द है परंतु युवाओं द्वारा ऑनलाइन स्तर पर अत्यधिक प्रयोग किया जाता है। इस शब्द का प्रयोग उस समय किया जाता है जब आपको कोई चुटकुला बहुत ज्यादा हास्यप्रद लगे।
अर्थात जब आप मैसेज के जरिए ये बताना चाहते हैं कि आपको ऑनलाइन पढ़े गए चुटकुले पर बहुत ज्यादा हंसी आई है तो आप रिप्लाई में LMAO लिख कर भेजते हैं। हालांकि यह अंग्रेजी का शब्द है और देवनागरी हिन्दी भाषा में इसका प्रयोग न के बराबर है परंतु रोमन लिपि में लिखी जाने वाली Hindi में LMAO शब्द का बखूबी प्रयोग होता है।