सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Miri Piri Meaning in Hindi | मीरी पीरी का अर्थ

मीरी-पीरी सिख धर्म से जुड़ा हुआ शब्द है वास्तव में जब सिखों के छठे गुरु साहिब श्री गुरु हरगोबिंद जी ने गुरुगद्दी संभाली तो उन्होंने दो तलवारें धारण की। इन तलवारों को मीरी-पीरी नाम दिया गया। मीरी शब्द मीर से बना है जिसका अर्थ होता है नेता या शासक। अर्थात मीरी नामक तलवार भौतिक संसार पर विजय पाने का प्रतीक थी। वहीं पीरी शब्द पीर से बना है जिसका अर्थ होता है गुरु। अर्थात पीरी नामक तलवार आध्यात्मिक ज्ञान पर विजय पाने का प्रतीक थी। इस प्रकार भौतिक संसार व आध्यात्म पर विजय पाने के लिए गुरु साहिब ने मीरी-पीरी नामक दो तलवारों को धारण किया था। इन दोनों तलवारों में से गुरु साहिब ने पीरी को श्रेष्ठ माना था।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :