सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Mushtaq Meaning in Hindi +| मुश्ताक़ का अर्थ

मुश्ताक़ मूल रूप से अरबी/ उर्दू भाषा का शब्द है जिसका हिंदी में मतलब होता है "इच्छुक होना या आकांक्षा रखना" अर्थात यदि कोई व्यक्ति किसी वस्तु की इच्छा रखता है तो उसे कहा जा सकता है कि वह व्यक्ति उस वस्तु को पाने का आकांक्षी है उस वस्तु का मुश्ताक़ है। उदाहरण के तौर पर यदि कहा जाए कि "मैं तुम्हारा दीदार करने का मुश्ताक़ हूँ" तो इसका अर्थ होगा कि "मैं आपको देखने का इच्छुक हूँ"। मुश्ताक़ को English में Desirous (डिजायर्स) कहा जाता है।

इस शब्द को स्पष्ट रुप में समझने के लिए हम सूफी गायक सरताज द्वारा गाए गए पंजाबी गाने मुश्ताक़ की कुछ पंक्तियों का उदाहरण ले सकते हैं यह पंक्तियां इस प्रकार हैं:

मुश्ताक़ दीदारां दे...
बुहे ते जवानी रोल्ल ती...
तक्क जिगरे यारां दे...

अर्थात

दीदार करने की इतनी इच्छा है...
कि इंतज़ार में हमने सारी उम्र गवां दी...
देखो हमारा हौसला कितना ज्यादा है...

यहाँ पर प्रथम पंक्ति में "इच्छा" शब्द "मुश्ताक़" का पर्यायवाची है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :