स्टार्टअप किसी भी व्यापार के उस शुरुआती बिंदु या अवधि को कहा जाता है जब वह व्यापार विकसित होने के लिए तैयार हो रहा होता है। सरल शब्दों में कहें तो जब कोई व्यापार शुरू किया जाता है तो वह अपने आप को बाजार में सही से स्थापित करने के लिए कुछ समय लेता है इस समय के दौरान उस व्यापार को उद्योग न कहकर स्टार्टअप की श्रेणी में रखा जाता है। इस समय के दौरान सरकार उस नए स्टार्टअप को टैक्स इत्यादि में विशेष छूट देती है ताकि वह बाजार की प्रतिस्पर्धा में टिक सके। इसी नए उद्योग को स्टार्टअप कहा जाता है।
ऐसा नही है कि स्टार्टअप केवल एक या दो वर्ष पहले शुरू हुए व्यापार को कहा जाता है बल्कि भारत सरकार द्वारा दी गई परिभाषा के अनुसार किसी उद्योग को उसकी स्थापना दिनांक से 10 वर्ष तक स्टार्टअप की श्रेणी में रखा जा सकता है बशर्ते उसका वार्षिक टर्नओवर (100 करोड़ रुपए प्रति वर्ष) से कम होना चाहिए।
वाक्य उदाहरण : भारत में तेजी से स्टार्टअप विकसित हो रहे हैं।
Agar start Ford kare to shikyat kha kare.
जवाब देंहटाएं