चारासाज़ मूल रूप से उर्दू भाषा का शब्द है जिसका प्रयोग बहुतयात तौर पर उर्दू शायरी में किया जाता है। चारासाज़ का हिंदी में अर्थ होता है "इलाज करने वाला"। वह व्यक्ति जो किसी बीमार का इलाज करता है को "चारासाज़" कहा जाता है। चारासाज़ को अंग्रेजी भाषा में डॉक्टर तथा हिंदी भाषा चिकित्सक कहा जाता है।
चारासाज़ इलाज करने वाला होता है तथा इलाज करने की प्रक्रिया को चारासाज़ी कहा जाता है। यह शब्द उर्दू के महान शायरों ने अपनी शायरी में सम्मिलित किया है। उदाहरण के तौर पर हम उर्दू के महान शायर जॉन एलिया का नाम ले सकते हैं जिनकी एक शायरी इस प्रकार है : "चरासाज़ों की चारासाज़ी से दर्द बदनाम तो नही होगा... दवा देदो लेकिन ये बता दो... आराम तो नही होगा..."
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें