गो टू हेल एक अंग्रेजी का वाक्य है जिसका प्रयोग ऐसी स्थिति में किया जाता है जब आप सामने वाले से कोई मतलब नही रखना चाहते। गो टू हेल अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शब्द है "गो टू" जिसका अर्थ होता है "जाना" दूसरा शब्द है "हेल" जिसका अर्थ होता है "नरक" उपरोक्त वाक्य में हेल शब्द ऐसे "नरकीय स्थान" के लिए प्रयोग किया गया है जहां पर चारों ओर आग जली हो और जिसमें गिरते ही वस्तु का नाश हो जाए। उपरोक्त अंग्रेजी के शब्दों का यदि सयुंक्त रूप से अर्थ निकाला जाए तो "गो टू हेल" का हिंदी में अर्थ होगा "नरक में जाओ या भाड़ में जाओ"
हिंदी भाषा में उपरोक्त वाक्य के अर्थ के रूप में "भाड़ में जाओ" अधिक प्रचलित है। जब कोई व्यक्ति गुस्से में होता है और सामने वाले से कोई मतलब नही रखना चाहता तो वह "गो टू हेल" कह सकता है। भाड़ अनाज भूनने की भट्ठी को कहा जाता है। जो अंदर से अत्यधिक गर्म होती है तथा किसी भी जलनेयोग्य वस्तु को नष्ट कर सकती है। इसलिए भाड़ की तुलना नरक से करके उपरोक्त वाक्य बनाया जाता है।
Thanks for sharing
जवाब देंहटाएं