सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Love Bite Meaning in Hindi | लव बाइट का अर्थ

लव बाइट अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शब्द है "लव" जिसका हिंदी में अर्थ होता है "प्यार" और दूसरा शब्द है "बाइट" जिसका हिंदी में अर्थ होता है "काटना" इस प्रकार "लव बाइट" का सयुंक्त अर्थ निकलता है "प्यार से काटना"।

दरअसल जब प्रेमी जोड़े में से कोई एक; दूसरे के शरीर के किसी भी कोमल स्थान (गर्दन या बाजू इत्यादि) पर जोर से चुम्बन करता है या हल्का सा काट लेता है तो उस स्थान पर त्वचा के नीचे की रक्त वाहिकाएं टूट जाती है जिस कारण उस स्थान पर त्वचा के नीचे मामूली मात्रा में रक्त एकत्रित हो जाता है जिसके चलते उस स्थान पर हल्का लाल निशान पड़ जाता है। इस हल्के लाल निशान को लव बाइट कहा जाता है। लव बाइट प्रेम जताने का एक अच्छा तरीका माना जाता है। लव बाइट का निशान तीन दिन से लेकर एक सप्ताह तक रह सकता है जब तक उस स्थान की टूटी हुई रक्त वाहिकाएं पुनः से स्वस्थ न हो जाएं। इसलिए कुछ जोड़े शरीर के सार्वजनिक भाग पर लव बाइट करना सही नही मानते।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :