पल्सर अंतरिक्ष में बहुत तेज गति से चलने वाले उन न्यूट्रॉन तारों को कहा जाता है जो किसी विशाल तारे में हुए विस्फोट के बाद बनते हैं। किसी तारे से पल्सर बनने के लिए उस तारे को हमारे सूर्य से 10 से 20 गुना तक बड़ा होना अनिवार्य है। पल्सर इतने सघन होते हैं कि इनका Mass सूर्य से 3 गुना अधिक होने के बावजूद भी ये मात्र 25 किलो मीटर के व्यास वाले गोले में सिमटे हुए होते हैं। इतना अधिक घनत्व व इतना छोटा आकार होने के कारण इनके घूमने की गति बहुत तीव्र हो जाती है। पल्सर मिली सेकंड में अपने अक्ष का एक चक्कर पूरा कर लेता है। जिस कारण एक सेकंड में ये अपने अक्ष के हजारों चक्कर लगाता है। पल्सर की गति का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह पृथ्वी से चाँद के मध्य की दूरी मात्र 6 मिनट में तय कर सकता है।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें