कोई भी ऐसा विषय जो मौजूदा समय में ऑनलाइन स्तर बहुत अधिक प्रचलित हो और लगभग सभी सोशल मीडिया से संबंधित प्लेटफार्म पर उसी के बारे में बात की जा रही हो ऐसे किसी विषय को ट्रेंड कहा जाता है। जब एक सीमित समय के लिए कोई विषय अचानक से बहुत अधिक प्रचलित हो जाए और उस मौजूदा समय में उसी के बारे में बहुत अधिक बातें की जा रही हो तब कहा जाता है कि यह विषय ट्रेंडिंग में है।
उदाहरण के तौर पर यदि भारत में दिवाली का त्यौहार आता है तो ऑनलाइन स्तर पर इसके बारे में बहुत अधिक बातें की जाने लगती है तथा लोग एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएं देते हैं जिस कारण दीवाली शब्द ऑनलाइन स्तर पर बार-बार प्रयोग किया जाता है और दीवाली एक ट्रेंडिंग विषय बन जाता है यानी कि उस समय दीवाली ट्रेंड में होती है।
इसी तरह वास्तविक दुनिया में भी होता है। उदाहरण के तौर पर आप कई बार लोगों को एक ही तरह के कपड़ों की तरफ आकर्षित होते देखते हो और हर कोई उस विशेष तरह के कपड़ों को पहनना चाहता है उस समय वो कपड़े ट्रेंड में होते हैं जैसे कि मौजूदा समय में जीन्स पेंट का ट्रेंड है।