सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Divider in Chief Meaning in Hindi | डिवाइडर इन चीफ का अर्थ

हाल ही में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैगज़ीन में से एक TIME मैगज़ीन ने भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्हें India's Divider in Chief कहकर संबोधित किया है। यह एक नकारात्मक शब्द है जो Commander in Chief शब्द को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि डिवाइडर इन चीफ का मतलब क्या होता है और आप अर्थ जानने के बाद नीचे कमेंट बॉक्स में टिप्पणी कर बताइए कि क्या इस शब्द को कटाक्ष या आलोचना के भाव से किसी देश के प्रधानमंत्री जैसे सम्मानीय पद पर बैठे माननीय व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाना सही है?

डिवाइडर इन चीफ अंग्रेजी भाषा का शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है Divider जिसका अर्थ होता है "विभाजन करने वाला" दूसरा शब्द है "In Chief" जिसका अर्थ होता है "सर्वोच्च मुखिया या प्रमुख" इस प्रकार "इंडिया'ज डिवाइडर इन चीफ" टाइटल का पूर्ण अर्थ निकलता है "भारत का प्रमुख - विभाजनकारी" अर्थात "भारत का अलग-अलग तत्वों (जैसे धर्म इत्यादि) के आधार पर विभाजन करने वाला प्रमुख व्यक्ति"

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :