फ़रमाँबरदार उर्दू का शब्द है इस शब्द का प्रयोग आज्ञा का पालन करने वाले व्यक्ति के लिए किया जाता है।
फ़रमाँबरदार : आज्ञाकारी
यह शब्द भारत में मुस्लिम शासकों के आने के बाद प्रचलित हुआ है।
हिंदी की आम बोलचाल में इस शब्द का कोई विशेष प्रयोग नही है।
वाक्यों में प्रयोग :
1. वह अपने बाप का एक फ़रमाँबरदार बेटा है।
2. फ़रमाँबरदार वही होता है जो बिना टालमटोल के हुक्म की तामील करे।
3. आजकल तो फ़रमाँबरदारी सिर्फ पैसे का खेल बनकर रह गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें