कनीज़ एक उर्दू व फ़ारसी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है नौकरानी या दासी जो आजीविका चलाने के लिए लोगों की सेवा करती है।
कनीज़ : नौकरानी, सेविका, दासी, लौंडी, बांदी।
यह शब्द मुस्लिम शासन के समय भारत में प्रचलित हुआ।
प्राचीन समय में महलों में बड़ी सँख्या में कनीज़ रखी जाती थी।
वाक्यों में प्रयोग :
अनारकली अकबर के दरबार में एक कनीज़ थी।