यूटोपिया एक ऐसे काल्पनिक समाज को कहा जाता है जहां पर सब कुछ परफेक्ट (उत्तम) हो। जहां किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, सब लोग साथ मिलकर हंसी-खुशी जीवन व्यतीत करें, सबको बराबर के अधिकार प्राप्त हों, सबकी आर्थिक स्थिति एक जैसी हो, सबको न्याय मिलता हो, सब एक दूसरे के समान समझें जाए, जहां राजा भी खुश हो और प्रजा भी खुश हो, उद्योगपति भी खुश हो और मजदूर भी खुश हो, जहां सेना भी खुश हो, जहां किसी प्रकार का कोई युद्ध ना होता हो और सब लोग संतुष्ट होकर एक अच्छा जीवन व्यतीत करें। ऐसे काल्पनिक समाज को यूटोपिया कहा जाता है।
हालांकि प्रैक्टिकल (वास्तविक) रूप से किसी समाज को यूटोपिया बनाना संभव नही है क्योंकि यह इंसानी प्रकृति के विपरीत है। लेकिन सामाजिक कल्याण का कार्य करने वाले सभी विचारक अपने समाज को यूटोपिया (अर्थात आदर्श समाज) बनाने के सपना लेकर ही जनकल्याण के कार्य करते हैं। यूटोपिया को हिंदी बोलचाल में "रामराज्य" कहा जाता है।