100 बिलियन विदेशों में प्रयोग की जाने वाली सांख्यिकी प्रणाली की एक सँख्या है जो भारतीय सांख्यिकी प्रणाली के अनुसार 1 खरब के बराबर होती है वहीं "डॉलर" सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका में प्रयोग होने वाली मुद्रा का नाम है। हालांकि डॉलर नाम से कई अन्य देशों की मुद्रा भी है लेकिन वैश्विक स्तर पर मुख्य रूप से इसे अमेरिकी मुद्रा के रूप में पहचान प्राप्त है। इस प्रकार 100 बिलियन डॉलर का अर्थ होता है "1 खरब डॉलर"। अब यदि 100 बिलियन डॉलर को भारतीय रुपयों में बदला जाए तो मौजूदा मूल्यों के अनुसार यह लगभग 69 खरब भारतीय रुपयों के बराबर होता है।