जब किसी महासागर के बीच छोटे-छोटे द्वीपों का एक समूह मिलकर एक क्षेत्र का निर्माण करता है इस क्षेत्र को सामूहिक रूप से आर्किपेलेगो के नाम से जाना जाता है। दुनिया में बहुत से ऐसे देश है जो छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बने हुए हैं उदाहरण के तौर पर हम मालदीव को ले सकते हैं मालदीव बहुत से छोटे-छोटे द्वीपों के समूह से मिलकर बना हुआ एक देश है और इसी प्रकार के द्वीपों के समूह को आर्किपेलेगो कहा जाता है। इसलिए हम मालदीव को भी एक आर्किपेलेगो देश कह सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें