अस्थाई सदन के नाम से संसद के लोकसभा सदन को जाना जाता है क्योंकि यह सदन प्रत्येक 5 वर्षों पश्चात भंग होता है। हालांकि विभिन्न परिस्थितियों में लोकसभा को 5 वर्ष से पूर्व भी भंग किया जा सकता है। इसी कारण यह सदन अस्थाई सदन के नाम से जाना जाता है। इसके विपरीत राज्यसभा सदन कभी भी भंग नहीं होता क्योंकि राज्यसभा के एक तिहाई सदस्यों को प्रत्येक 2 वर्षों पश्चात सेवानिवृत्त कर दिया जाता है। जिस कारण राज्यसभा केे कुछ सदस्य है सदैव व्यवस्था में बने रहते हैं और राज्यसभा पूर्ण रूप से कभी भी भंग नहीं होती। इस प्रकार भंग न होने के कारण राज्यसभा को स्थाई सदन और भंग हो जाने के कारण लोकसभा को "अस्थाई सदन" के नाम से जाना जाता है।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें