कैन आई सी यू वाक्य अंग्रेजी के चार शब्दों के साथ मिलकर बना है पहला शब्द है Can जिसका हिंदी में अर्थ होता है "सकता/ सकना" दूसरा शब्द है "I" जिसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं" तीसरा शब्द है See जिसका हिंदी में अर्थ होता है "देखना/ मिलना"; और चौथा शब्द है You जिसका हिंदी में अर्थ होता है "तुम/ तुमसे/ तुम्हारा"
इस प्रकार Can I See You वाक्य का सयुंक्त अर्थ निकलता है "क्या मैं तुम्हें देख सकता/ सकती हूँ" अथवा "क्या मैं तुमसे मिल सकता/ सकती हूँ" इस अंग्रेजी वाक्य का प्रयोग किसी को देखने के लिए परमिशन लेने हेतु किया जाता है। इस वाक्य का प्रयोग विशेष तौर किसी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन चैट करते समय किया जाता है। हालांकि जानकर लोग भी एक दूसरे से मिलने की इच्छा जताने के लिए इस वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं।
Can I see you
जवाब देंहटाएंMAI TUMSE MIL SAKATA HU
जवाब देंहटाएं