कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले बच्चों को रोजाना कक्षा में पढ़ाए जाने वाले टॉपिक से संबंधित कुछ प्रश्न डीपीपी (डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लम) के रूप में दिए जाते हैं यह प्रश्न उन्हें रोजाना होम प्रैक्टिस करने के लिए दिए जाते हैं ताकि वे सेल्फ स्टडी करने हेतु प्रोत्साहित हो सकें। डीपीपी के अंतर्गत दिए जाने वाले इन प्रश्नों में 1 या 2 प्रश्न ऐसे होते हैं जिन्हें सॉल्व करना काफी मुश्किल होता है। यदि कोई विद्यार्थी इस मुश्किल प्रश्नों को सॉल्व करके लाता है तो उसे चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इन्हीं मुश्किल प्रश्नों को आम बोलचाल में "चॉकलेट प्रॉब्लम" कहा जाता है।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें