# FDI की फुल फॉर्म होती है फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (Foreign Direct Investment)
# FDI को हिंदी में "प्रत्यक्ष विदेशी निवेश" कहा जाता है।
# किसी एक देश की कंपनी द्वारा दूसरे देश में किए गए निवेश को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कहा जाता है। इसके जरिए विदेशी कंपनी निवेश की गई घरेलु कंपनी के व्यापार में भागीदार बन जाती है।