सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Free Hit Meaning in Hindi | फ्री हिट का अर्थ



क्रिकेट में जब कोई गेंदबाज (बॉलर) नो बॉल फेंकता है तो क्रिकेट नियमों के अंतर्गत उससे अगली गेंद को "फ्री हिट" रखा जाता है। फ्री हिट गेंद पर बल्लेबाज (बैट्समैन) केवल रन आउट हो सकता है तथा किसी अन्य तरीके से किए गए आउट को अवैध माना जाता है। उदाहरण के लिए यदि फ्री हिट गेंद पर बल्लेबाज द्वारा स्ट्राइक की गई गेंद को कैच कर लिया जाता है तो बल्लेबाज को आउट नही माना जाता लेकिन यदि वो रन लेने के लिए भागता है और रन आउट हो जाता है तो उसे आउट करार दिया जाता है। नो बॉल से अगली इसी गेंद को "फ्री हिट" या "फ्री हिट गेंद" कहा जाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :