आई वांट टू सी यू वाक्य अंग्रेजी के चार शब्दों के साथ मिलकर बना है पहला शब्द है I जिसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं" दूसरा शब्द है Want to जिसका हिंदी में अर्थ होता है "चाहना" तीसरा शब्द है See जिसका हिंदी में अर्थ होता है "देखना/ मिलना"; और चौथा शब्द है You जिसका हिंदी में अर्थ होता है "तुम/ तुमसे/ तुम्हारा"
इस प्रकार I Want to See You वाक्य का सयुंक्त अर्थ निकलता है "मैं तुमसे मिलना चाहता/ चाहती हूँ" इस वाक्य का प्रयोग किसी को यह बताने के लिए किया जाता है कि आप उससे मिलने की इच्छा रखते हैं। इस इंग्लिश वाक्य का प्रयोग चाहे लड़के के लिए किया जाए या लड़की के लिए इसमें किसी भी प्रकार का अंतर नही किया जाता। इसके साथ ही यह वाक्य प्रत्येक रिलेशन (सबंध) के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें