सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Jurmana Meaning in Hindi | जुर्माना का अर्थ



जब कोई व्यक्ति कानून तोड़ता है या नियम के विरूद्ध कोई कार्य करता है तो कुछ परिस्थितियों में उसे दंड के रूप में कुछ रकम अदा करनी पड़ती है इसी रकम को "जुर्माना" कहा जाता है। जुर्माना विद्यालयों, कॉलेजों में नियम तोड़ने से लेकर बैंकों, कार्यालयों इत्यादि तक लगाया जाता है। इसके अलावा सरकार भी अलग-अलग क्षेत्रों में कानून तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाती है। उदाहरण के तौर पर जब हम वाहन चलाते हुए लाल बत्ती क्रॉस करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस हमसे सजा के रूप में कुछ रकम वसूलती है इस रकम को लाल बत्ती तोड़ने पर लगाया गया जुर्माना कहा जाता है। जुर्माना लगाने का मूल उद्देश्य लोगों को कानून व नियमों का पालन करने हेतु बाध्य करना होता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :