भारत देश के सापेक्ष में कार्य शक्ति 15 वर्ष से अधिक और 64 वर्ष से कम आयु वर्ग की उस जनसंख्या को कहा जाता है जिसे रोजगार प्राप्त है। 15 वर्ष से अधिक और 64 वर्ष से कम जनसंख्या की कुल संख्या को "श्रम शक्ति" के नाम से जाना जाता है। इस "श्रम शक्ति" में से यदि बेरोजगारों की संख्या को घटा दिया जाए तो हमें केवल रोजगार व्यक्तियों की संख्या ज्ञात होगी और रोजगार व्यक्तियों की इस कुल संख्या को ही "कार्य शक्ति" कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी देश के पास 100 श्रम शक्ति है उसमें से 20 व्यक्ति बेरोजगार हैं तो उस देश की कार्य शक्ति होगी 80 व्यक्ति।