वास्तव में नमो शब्द सनातन धर्म के मंत्रों से संबंधित है। परन्तु यदि बात राजनीति की की जाए तो "नमो" शब्द भारत के प्रधानमंत्री "नरेंद्र मोदी" के नाम का संक्षिप्त रूप है। नमो शब्द में "न" से (नरेंद्र) और "मो" से (मोदी) शब्द बनता है। राजनीतिक स्तर पर प्रचार किए जाने के कारण यह शब्द हिंदी भाषी क्षेत्रों में बहुत अधिक प्रचलित हो चुका है।