क्रिकेट में जब कोई गेंदबाज (बॉलर) नियमों के अनुरूप गेंद नही फेंकता तो उस गेंद को "नो बॉल" कहा जाता है जिसे एक ऑवर की 6 बॉल में नही गिना जाता। बॉलर द्वारा नो बॉल फेंकने की सजा के रूप में बल्लेबाजी कर रही टीम को एक अतिरिक्त रन दे दिया जाता है। साथ ही नो बॉल से अगली गेंद को फ्री हिट रखा जाता है। फ्री हिट गेंद में बैट्समैन केवल रन आउट हो सकता है अन्य किसी भी तरीके से आउट होने पर उसे आउट नही माना जाता। नो बॉल का इशारा अंपायर द्वारा अपना एक हाथ कंधे की ऊंचाई तक उठाकर दिया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें