ओके बाय सी यू वाक्य अंग्रेजी के चार शब्दों के साथ मिलकर बना है पहला शब्द है OK जिसका हिंदी में अर्थ होता है "ठीक है" दूसरा शब्द है Bye जिसका हिंदी में अर्थ होता है "अलविदा" तीसरा शब्द है See जिसका हिंदी में अर्थ होता है "देखना/ मिलना"; और चौथा शब्द है You जिसका हिंदी में अर्थ होता है "तुम/ तुमसे/ तुम्हारा"
इस प्रकार OK Bye See You वाक्य का सयुंक्त अर्थ निकलता है "ठीक है... अलविदा... मिलते हैं..." अर्थात अलविदा कहते हुए दोबारा मिलने की बात कहना। यह वाक्य अपने ऐसे दोस्त या सबंधी (रिलेटिव) से अलविदा लेते हुए कहा जाता है जिससे आप अक्सर मिलते रहते हैं।