साहो मूल रूप से तेलुगु भाषा का शब्द है जो वर्ष 2019 में रिलीज हुई फिल्म "साहो" के आने के बाद हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रचलित हो गया है। साहो का हिंदी में अर्थ होता है "जय हो"। जिस प्रकार हम हिंदी में "जय हो" शब्द का प्रयोग करते हैं और किसी की जीत की कामना करते हैं अथवा जीत का जश्न मनाते हैं ठीक उसी तरह तेलुगु भाषा में "साहो" बोलकर जीत की कामना की जाती है अथवा जीत का जश्न मनाया जाता है।