ऐसा व्यक्ति जो दोनों हाथों से कार्य करने में निपुण होता है; को तेलुगु भाषा सव्यसाची कहा जाता है। यह शब्द हिंदी भाषी क्षेत्रों में तेलुगु फ़िल्म "सव्यसाची" आने के बाद जाना जाने लगा है। आमतौर पर मनुष्य जाति व अन्य जीवों में यह विशेषता पाई जाती है कि उनका एक हाथ दूसरे की बजाए अधिक कार्यशील होता है। ज्यादातर लोगों का दायां हाथ बाएं हाथ की अपेक्षा अधिक कार्यशील होता है यही कारण है कि ज्यादातर मशीनी यंत्र मुख्य रूप से दाएं हाथ से प्रयोग किए जा सकने योग्य बनाए जाते हैं। जबकि मानवजाति के कुछ प्रतिशत हिस्से का बायां हाथ अधिक कार्यशील होता है तथा कुछ हिस्सा ऐसा भी है जिनके दोनों हाथ एक समान कार्यशील होते हैं। ऐसे लोग जिनके दोनों हाथ समान रूप से कार्यशील होते हैं; को तेलुगु भाषा में सव्यसाची और इंग्लिश में Ambidextrous (एम्बिडेक्सट्रस) कहा जाता है।