सी यू सून वाक्य अंग्रेजी के तीन शब्दों के साथ मिलकर बना है पहला शब्द है See जिसका हिंदी में अर्थ होता है "देखना/ मिलना"; दूसरा शब्द है You जिसका हिंदी में अर्थ होता है "तुम/ तुमसे/ तुम्हारा" और तीसरा शब्द है Soon जिसका हिंदी में अर्थ होता है "जल्दी"
इस प्रकार इन तीनों शब्दों से मिलकर बने इंग्लिश के वाक्य "सी यू सून" का हिंदी में अर्थ बनता है "जल्द मिलते हैं" जब किसी को आने वाले करीबी समय में मिलने के लिए कहा जाता है तो अंग्रेजी में "See You Soon" बोला जाता है। आम तौर पर इस वाक्य का प्रयोग विदा लेते हुए, फोन कट करते समय या चैट समाप्त करते हुए किया जाता है।
Ladakh see you soon
जवाब देंहटाएं