सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Semi Open Jail Meaning in Hindi | सेमी ओपन जेल का अर्थ

# सेमी ओपन जेल अथवा ओपन जेल एक ऐसा कारागार होता है जो कैदी को बंद कोठरी में रखने की बजाए दिन में उसे कुछ दूरी तक जाकर रोजी-रोटी कमाने हेतु काम करने की छूट देता है जबकि रात को नियत समय तक कैदी को वापिस कारागार में लौटना होता है।

# इन जेलों का दायरा प्रशासन द्वारा सीमित किया गया होता है।

# इन जेलों में केवल ऐसे कैदियों को डाला जाता है जो स्वयं अनुशासन में रहते हैं तथा पुनः समाज की मुख्य धारा में लौटना चाहते हैं।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :