# सेमी ओपन जेल अथवा ओपन जेल एक ऐसा कारागार होता है जो कैदी को बंद कोठरी में रखने की बजाए दिन में उसे कुछ दूरी तक जाकर रोजी-रोटी कमाने हेतु काम करने की छूट देता है जबकि रात को नियत समय तक कैदी को वापिस कारागार में लौटना होता है।
# इन जेलों का दायरा प्रशासन द्वारा सीमित किया गया होता है।
# इन जेलों में केवल ऐसे कैदियों को डाला जाता है जो स्वयं अनुशासन में रहते हैं तथा पुनः समाज की मुख्य धारा में लौटना चाहते हैं।