वोट बैंक शब्द का प्रयोग "मतदाताओं के एक ऐसे समूह" के लिए किया जाता है जो किसी विशेष दिशा की ओर आकर्षित होकर किसी एक राजनीतिक दल को वोट देता है। यह समूह केवल अपने निजी फायदे के लिए वोट देने की सोच रखता है। इस तरह के वोट बैंक पर कोई विशेष राजनीतिक दल अपना अधिकार समझता है और उस दल का मुख्य उद्देश्य देश की प्रगति, उन्नति या विकास से संबंधित कार्य न होकर केवल अपने वोट बैंक (अर्थात मतदाताओं के उस समूह) को खुश रखना होता है। वोट बैंक का ध्रुवीकरण धर्म, जाति या क्षेत्रीय आधार पर किया जाता है। नैतिक दृष्टि से वोट बैंक की राजनीति करना सही नहीं है परंतु फिर भी बहुत से देशों में ऐसा होता है कि वहां के राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए वोट बैंक की राजनीति का सहारा लेते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें