* पढ़े लिखे व बुद्धिजीवी लोगों का अपना देश छोड़कर विकसित देशों में जाना ब्रेन ड्रेन कहलाता है।
* भारत ब्रेन ड्रेन की समस्या से जूझ रहा है।
* भारत में जो व्यक्ति पढ़ लिख कर उचित ज्ञान हासिल कर लेता है वह भारत में रहने की बजाय उच्च जीवन स्तर पाने के लिए विकसित देशों जैसे कि अमेरिका, जापान, यूरोप इत्यादि में चला जाता है।
* इससे उन विकसित देशों को बौद्धिक लाभ व भारत को बौद्धिक हानि होती है।