सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Emerging Economy Meaning in Hindi | इमर्जिंग इकॉनमी का अर्थ

कोई ऐसा देश जिसकी अर्थव्यवस्था उभर रही हो और बड़ी ही तेजी से ग्रोथ कर रही हो और साथ ही उसमें औद्योगिकरण का विकास बड़ी ही तेज गति से हो रहा हो ऐसे देश को अंग्रेजी में इमर्जिंग इकॉनमी कहा जाता है। इमर्जिंग इकॉनमी के उदाहरण के तौर पर हम अपने देश भारत को ले सकते हैं। भारत एक इमर्जिंग इकॉनमी है।

इमर्जिंग इकोनामी कि अपने कुछ विशेषताएं होती हैं जैसे कि इसकी "पर कैपिटा इनकम" अर्थात प्रति व्यक्ति आय औसतन वैश्विक आय से कम होती है तथा यह अपनी औसतन आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत होती है।

ज्यादातर इमर्जिंग इकोनामी का ग्रोथ रेट धीमा होता है लेकिन कुछ मामलों में इसकी गति औसत से तेज भी पाई जा सकती है।

ज्यादातर इमर्जिंग इकोनॉमी में अस्थिरता का माहौल बना रहता है कभी इसकी ग्रोथ बड़ी ही तेज गति से होती है तो कभी बड़ी ही धीमी गति से। इसी अस्थिरता के कारण यह इकोनामी विकसित होने में विलंब करती है।

इमर्जिंग इकोनामी को सामान्यतः बहुत अधिक निवेश की आवश्यकता होती है और विकसित देशों की मुद्रा के सापेक्ष में इमर्जिंग इकोनामी की मुद्रा बहुत ही तेज गति से घटती-बढ़ती रहती है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :