सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

GI Tag Meaning in Hindi | जीआई टैग का अर्थ

जब किसी क्षेत्र के लोग किसी विशेष वस्तु को बनाने में महारत हासिल कर लेते हैं तो उस वस्तु को उस क्षेत्र से जोड़ने के लिए GI टैग दिया जाता है तथा वहां पर रहने वाले लोगों को (जो उस विशेष वस्तु को बनाते हैं) कुछ अधिकार दे दिए जाते हैं जिसके बाद उस वस्तु की नकल अन्य स्थानों पर नहीं की जा सकती और यदि कोई इसकी नकल करता है तो इसे एक गैर कानूनी प्रक्रिया मानते हुए उचित कार्यवाही की जाती है।

इसी तरह किसी वस्तु को उसके स्थान से जोड़ने के लिए जीआई टैग दिया जाता है GI का मतलब होता है भौगोलिक संकेत जिसे अंग्रेजी में ज्योग्राफिक इंडिकेशन कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर हम बनारस की साड़ी को ले सकते हैं या पश्चिम बंगाल के रसगुल्ले को ले सकते हैं। इसके अलावा अन्य बहुत सी वस्तुएं हैं जिन्हें उनके क्षेत्र विशेष से जोड़ा गया है तथा यह प्रक्रिया जीआई टैग देकर पूर्ण की गई है। GI टैग दिए जाने के बाद वस्तु की बिक्री पर इसका असर भी पड़ता है। जीआई टैग मिलने से वस्तुओं की मांग बढ़ती है स्वदेशी बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इन वस्तुओं की मांग में इजाफा देखा जाता है।

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :