यदि शब्दकोश के अनुसार बात की जाए तो जजमेंटल एक नकारात्मक शब्द है। यह एक अंग्रेजी का शब्द है जो किसी ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है जो सामने वाले व्यक्ति को बिना अच्छी तरह जाने; उसके बारे में कोई निर्णय सुना देता है अर्थात उसे जज कर देता है। जज करने का अर्थ यहां पर यह है कि वह जजमेंटल व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति की कमियां और अच्छाइयां दोनों बहुत ही कम जानकारी के आधार पर तय कर लेता है। ऐसे व्यक्ति को जजमेंटल कहा जाता है।
किसी भी व्यक्ति की अच्छाइयां या कमियां तब तक कोई नहीं बता सकता जब तक उसके साथ क्वालिटी टाइम (अर्थात एक अच्छा समय) न बिता ले। क्योंकि एक व्यक्ति का बाहरी व्यवहार उसकी आंतरिक अच्छाइयों या बुराइयों का सही ब्योरा नहीं दे सकता। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का व्यवहार उसकी परिस्थितियों के अनुसार बदलता है। इसलिए कोई ऐसा व्यक्ति जो बहुत ही कम जानकारी के आधार पर किसी को जज करना शुरू कर देता है और उसकी कमियों और अच्छाइयों का अध-पक्का ब्योरा देता है और उसी ब्यौरे के आधार पर सामने वाले को जज करता है तो ऐसे व्यक्ति को जजमेंटल कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी व्यक्ति की अच्छाइयों और बुराइयों को केवल इस आधार पर जज करते हैं कि वह किस जाति का है, किस धर्म का है, किस क्षेत्र का है या उसने कपड़े कैसे पहने हैं या उसकी भाषा कैसी है... तो इसका अर्थ यह होगा कि आप एक जजमेंटल व्यक्ति हैं।