जब कोई ऐसा कार्य करता है जो बिल्कुल सटीक होता है तो उसके लिए अंग्रेजी में कहा जाता है यू नेल्ड इट। उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति किसी सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट में लिखता है "यू नेल्ड इट" तो इसका मतलब होता है कि "तुम्हारा तीर बिल्कुल निशाने पर लगा है" या "तुमने कमाल कर दिया है"।
अब इस शब्द को थोड़ा गहराई से समझते हैं देखिए नेल (Nail) का मतलब होता है "कील" तो जब कोई व्यक्ति कील ठोकता है तो इसे कहा जाता है नेल्ड (Nailed) और कील ठोकने का अभिप्राय होता है विपरीत परिस्थियों में अपने काम को अंजाम देना। जैसे कि दीवार में कील ठोकना दीवार की मजबूती के खिलाफ जाना होता है और कील ठोकने के लिए विशेष अनुभव की अवश्यकता होती है क्योंकि दीवार में कील दो ईंटो के मध्य दरार में ठोकी जा सकती है ना कि ईंट के ऊपर। अगर आप ईंट के ऊपर कील ठोकने का प्रयत्न करते हो तो वह मुड़ जाती है।
अब यहां से समझिए... जब किसी ने कील ठोक दी तो समझ लो उसका तीर बिल्कुल निशाने पर लगा है अर्थात उसने बंद दीवार में यह पता लगा लिया कि अंदर छूपी ईंटो के मध्य दरार कहां पर है। इसका मतलब उसने बिल्कुल सही ओन पॉइंट काम किया है।
इसी आशय को लेते हुए जब हम किसी व्यक्ति को कमाल का काम करते हुए या हाजिर जवाब देते हुए देखते हैं जो हर प्रकार से बिल्कुल उचित व सटीक होता है तो हम उसे कहते हैं You Nailed it अर्थात तुमने कमाल कर दिया/ तुम्हारा तीर बिल्कुल निशाने पर लगा है/ तुम्हारा जवाब नही/ तुमने कील ठोक दी।
You Nailed it को सीधे शाब्दिक अर्थों में "कील ठोक दी" कहा जाता है।
उम्मीद है आपको यह अर्थ अच्छे से समझ आया होगा यदि हाँ तो आप इस तरह के अर्थ अच्छे से समझने के लिए Hindi 2 Meaning को Youtube पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।