सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Nuclear Deal Meaning in Hindi | न्यूक्लियर डील का अर्थ

* दो या दो से अधिक देशों के बीच परमाणु बम को लेकर हुए समझौते को न्यूक्लियर डील के नाम से जाना जाता है।

* इस डील के अंतर्गत पूरे के पूरे शहर को तबाह करने की क्षमता रखने वाले परमाणु बम की संख्या सीमा तय की जाती है ताकि दुनिया के देशों के मध्य अधिक से अधिक परमाणु बम बनाने की दौड़ को रोका जा सके।

* उदाहरण के तौर पर हम वर्ष 2015 में हुई अमेरिका-ईरान परमाणु समझौते को देख सकते हैं जिसमें इरान पर यह पाबंदी लगाई गई थी कि वह 300 किलो से ज्यादा यूरेनियम एकत्रित नहीं कर सकता।

* यूरेनियम वह धातु है जिसका प्रयोग परमाणु शक्ति उतपन्न करने हेतु किया जाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :