* रेपो रेट वास्तव में एक ब्याज दर है।
* वह ब्याज दर जिसके आधार पर RBI बैंकों को ऋण देता है रेपो रेट कहलाती है।
* इसके विपरीत वह ब्याज दर जिसके आधार पर RBI बैंकों से ऋण लेता है रिवर्स रेपो रेट कहलाती है।
* रेपो रेट के जरिए RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया) देश की अर्थव्यवस्था को उचित बनाए रखता है।
* महंगाई बढ़ने की स्थिति में RBI रेपो रेट बढ़ा देता है जिस कारण बैंकों द्वारा देश में भेजा जाने वाला पैसा कम हो जाता है और महंगाई कमजोर पड़ जाती है।