एक ऐसी सौर घटना जिसमें चन्द्रमा; सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तथा चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है जिस कारण सूर्य का कुछ अंश को छिप जाता है तथा हमें सूर्य कटा हुआ या छिपा हुआ प्रतीत होता है। इसी सौर घटना को सोलर एक्लिप्स के नाम से जाना जाता है हिंदी भाषी क्षेत्रों में इस घटना को सूर्य ग्रहण के नाम से जाना जाता है।