* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है।
* इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ।
* इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है।
* आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है।
* अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी"
* अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है।
* अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी"
* वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
Good bro
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंAmi Tumi ke bhalo bhase
जवाब देंहटाएंTumi ami ke bhslo bhase
जवाब देंहटाएं