* वह जो नीच कृत्य/ ओछी हरकतें करता हो को छिछोरा कहा जाता है और छिछोरे शब्द इसका बहुवचन है।
* यह शब्द बॉलीवुड फिल्म "छिछोरे" आने के कारण सुर्खियों में आया है।
* हिंदी भाषी क्षेत्रों में यह शब्द ऐसे लड़कों के लिए प्रयोग किया जाता है जो घुमक्कड़ प्रवृति के होते हैं तथा जो असभ्यता दिखाते हुए स्त्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
* हिंदी में छिछोरा शब्द के पर्यायवाची कमीना, नीच, क्षुद्र इत्यादि हैं।
* छिछोरा को अंग्रेजी में फ्लिपेन्ट (Flippent) कहा जाता है।
* यह एक पुलिंग शब्द है इसका स्त्रीलिंग "छिछोरी" होता है यद्द्पि इसका स्त्रीलिंग प्रयोग नगण्य है।