* किसी को धक्का देकर रास्ते से हटाने क्रिया को अंग्रेजी में हसल कहा जाता है।
* हसल असभ्यता का प्रतीक है।
* पुलिस द्वारा अक्सर भीड़ को हटाने के लिए हसल किया जाता है।
* हसल से सबंधित अंग्रेजी में कुछ वाक्य बनते हैं जैसे कि :
* People were hustled out of the ground.
* Market hustle irritate us.
* अन्य अर्थों के रूप में यदि हम बहुत ही तेजी से कार्य करें तो वह भी हसल कहलाता है।
* एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में किसी को जबरदस्ती कुछ बेचना भी हसल कहलाता है यद्द्पि यह एक अवैध प्रक्रिया है।