* काम तमाम करना एक प्रचलित मुहावरा है इसका हिंदी की सरल भाषा में अर्थ होता है "मार डालना या हत्या करना" जब कोई व्यक्ति किसी को मार देता है अथवा उसकी हत्या कर देता है तो कहा जाता है कि उस व्यक्ति का काम तमाम कर दिया गया है। हालांकि सार्थक व सभ्य हिंदी भाषा में इस मुहावरे का प्रयोग करना उचित नहीं समझा जाता।
* यह मुहावरा मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में डायलॉग के रूप में प्रयोग होने के कारण प्रचलित हुआ है।
इस मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्न है :
1. सेना ने आतंकवादियों का काम तमाम कर दिया।
2. देश के खिलाफ आँख उठाने वालों का काम तमाम सुरक्षा बलों के हाथों ही होता है।
Kumar KO chot
जवाब देंहटाएंHad bhar
जवाब देंहटाएं