* जब कोई व्यक्ति किसी तीसरे व्यक्ति की शिकायत करते हुए सामने वाले व्यक्ति के मन में द्वेष की भावना भरने के उद्देश्य से शिकायतें करता है तो इसे कहा जाता है कान भरना।
* कुछ लोग अक्सर किसी व्यक्ति को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से उसकी शिकायतें करते रहते हैं कई बार ये शिकायतें हैं जायज होती हैं तो कई बार नाजायज होती हैं। कई बार इनका उद्देश्य सामने वाले को सचेत होता है लेकिन ज्यादातर यह क्रिया किसी विशेष व्यक्ति को हानि पहुंचाने के लिए की जाती है।
* कान भरना एक नकारात्मक मुहावरा है।
* इस मुहावरे से संबंधित वाक्य निम्नलिखित है :
* बहुत दिनों से वह मुझसे ढंग से बात नही कर रहा लगता मेरे खिलाफ उसके किसी ने कान भरे हैं।
* मैनेजर ने श्रमिकों के खिलाफ मालिक के कान भर दिए।
* मैं सब जानता हूं तुम मेरे कान भरने की कोशिश मत करो।