यह एक मुहावरा है जो किसी व्यक्ति की निंदा या बदनामी होने पर प्रयोग किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति किसी की निंदा करता है या उसे बदनाम करता है तो हम कह सकते हैं कि वह व्यक्ति सामने वाले पर कीचड़ उछाल रहा है। जिस प्रकार कीचड़ लगने से किसी व्यक्ति के साफ कपड़े दागदार हो जाते हैं उसी प्रकार निंदा या बदनामी होने से व्यक्ति की साफ छवि दागदार हो जाती है इसलिए कीचड़ उछालना मुहावरे को बदनामी होने का पर्याय माना जाता है।
उदाहरण : तुम बेवजह रमेश पर कीचड़ उछाल रहे हो वह बेकसूर है।