कुएं में भांग पड़ना एक प्रचलित मुहावरा है इसका हिंदी में अर्थ होता है सब की बुद्धि मारी जाना। जिस प्रकार एक परिवार के सभी जन एक ही कुएं का पानी पीते हैं और यदि उस कुएं में के पानी में कोई नशीला पदार्थ डाल दिया जाए तो परिवार के सभी सदस्य उससे प्रभावित हो जाएंगे अर्थात कोई भी होश में नहीं रहेगा। इस प्रकार मान लीजिए कोई ऐसी परिस्थिति आ गई हो जिसमें घर का कोई भी सदस्य समय रहते सही निर्णय न ले पाया हो तो कहा जाता है कि इनके तो कुएं में भांग पड़ गई थी इसलिए इनमे से किसी के दिमाग में भी समस्या का समाधान नही आया।
उदाहरण : तुम्हारे कुएं में भांग पड़ गई थी क्या जो तुम सब के सब इसके साथ चल दिए।
Kue mai bhang padna
जवाब देंहटाएंकुए में भंग पदना
जवाब देंहटाएंVaasudevg
जवाब देंहटाएंPaper me mera sahi hai
जवाब देंहटाएं